Top NewsUttar Pradesh

प्रतापगढ़: प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी महिला, पति ने बच्चों की जिम्मेदारी लेकर दी विदाई

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जताई, जिसके बाद पति ने ऐसा फैसला लिया, जिसने सभी को हैरान कर दिया।

मामला अंतू थाना क्षेत्र के आधारपुर ग्राम सभा अंतर्गत गोपालपुर का है। यहां की एक विवाहित महिला का सेवकराय का पुरवा निवासी आलोक वर्मा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही, जिसके बाद पति, पत्नी और प्रेमी अंतू थाने पहुंचे। थाने में आपसी सहमति से समझौता हुआ, जिसमें यह तय किया गया कि महिला अपने प्रेमी के साथ जाएगी, जबकि दोनों बच्चों की जिम्मेदारी पिता उठाएगा।

समझौते के बाद पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ जाने की अनुमति दे दी और बच्चों को अपने पास रखने पर सहमति जताई। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला कैमरे के सामने यह स्वीकार करती नजर आ रही है कि वह अपने प्रेमी के साथ जाएगी और बच्चों की देखभाल उसका पति करेगा।

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं बंटी हुई नजर आ रही हैं। कुछ लोग पति के फैसले को त्याग और समझदारी बता रहे हैं, वहीं कई लोग पत्नी के निर्णय की आलोचना कर रहे हैं। दूसरी ओर, कुछ लोगों का मानना है कि बिना इच्छा के रिश्ते में रहना दोनों के लिए कष्टदायक होता है। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में सबसे अधिक चिंता का विषय दो छोटे बच्चे हैं, जो अब मां से अलग पिता के साथ रहेंगे। उन्हें मां का स्नेह मिल पाएगा या नहीं, यह आने वाला समय ही बताएगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH