प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर 10वीं के छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने बीच सड़क पर घेरकर उसे डंडों से उसे बुरी तरह पीटा। वह आधे घंटे सड़क पर तड़पता रहा। पास में जमीन पर बदहवास पड़ी बहन सभी से अपने भाई को बचाने की मिन्नतें करती रही लेकिन किसी ने हमलावरों को रोकने की हिम्मत नहीं जुटाई। थोड़ी देर में छात्र की सड़क पर की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज से 50 किलोमीटर दूर खीरी थाना क्षेत्र के पूरा दत्तू गांव निवासी सत्यम शर्मा पुत्र मनोकामना शर्मा परमानंद इंटर कॉलेज खीरी में कक्षा 10 का छात्र था। सोमवार को वह स्कूल गया था। स्कूल में अपनी बहन के साथ छेड़खानी को लेकर उसकी कुछ छात्रों से कहासुनी हो गई। छुट्टी के बाद सत्यम जब घर वापस लौट रहा था तो विवाद करने वाले छात्रों ने उसे रास्ते में रोक लिया। छात्रों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया। पटरी से उसके सिर पर प्रहार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी छात्र फरार हो गए। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वह मौके पर पहुंचे।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर खीरी चौराहे पर जाम लगा दिया। इससे आवागमन ठप हो गया। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के चलते मौके पर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज़ दोपहर से लेकर आधी रात तक सड़क पर ग्रामीण धरने पर बैठे रहे। देर रात कमिश्नर रमित शर्मा मौके पर पहुंचे और किसी तरह लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है।