प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में कुष्ट रोग विभाग में कार्यरत एक स्वीपर की टीबी से मौत हो गई। जब उसके खाते ही जांच की गई तो पता चला कि उसके खाते में 70 लाख रु जमा हैं। दरअसल प्रयागराज का रहने वाला धीरज सरकारी नौकरी होने के बाद भी अपने पैसे खर्च नहीं करता था। वो अपनी पूरी सैलरी बचा लेता था और दूसरों से उधार पैसे मांगकर अपना खर्च चलाता था। जीवन के आखिरी दिनों में इलाज के लिए भी उसने अपने खाते से पैसे नहीं निकाले। शनिवार की देर रात उसकी टीबी के चलते मौत हो गई। घर में अब केवल 80 साल की उसकी मां बची है।
धीरज अपने पिता के नक्शे कदम पर चलता था। नौकरी में रहते हुए धीरज के पिता ने कभी खाते से अपनी सैलरी नहीं निकाली थी। वही हाल धीरज का भी था। पिता की जगह नौकरी पाए बेटे ने भी कभी खाते से रुपये नहीं निकाले। घर का खर्च चलाने के लिए धीरज पिता की तरह ही सड़क पर चलते लोगों विभागीय लोगों से रुपये मांगता रहता था। धीरज की मां को पेंशन मिलती थी, उससे भी धीरज घर खर्च चलाता था लेकिन कभी खाते से रुपये निकालने नहीं जाता था।
धीरज अस्पताल कैंपस में अपनी मां और एक बहन के साथ रहता था। शादी की बात करने पर वह वहां से भाग जाता था। उसे यह डर था कि कहीं कोई उसके रुपये न निकाल ले। कुष्ठ रोग विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि धीरज दिमाग से कमजोर था, लेकिन वह ड्यूटी पर पूरी मेहनत करता था।