लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां जिला अस्पताल के लेबर रूम में दो महिला डॉक्टर झगड़ती रहीं और किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में बेड पर पड़ी निर्वस्त्र प्रसूताएं भी देखी जा सकती हैं। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। सीएमएस डॉ. फौजिया अंजुम नोमानी का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी।
दरअसल, मंगलवार को सीनियर डा. आशा सचान व जूनियर डा. अंशू मिश्रा के बीच ड्यूटी को लेकर कहासुनी हुई थी। यह उसी समय का वीडियो बताया जा रहा है। इसमें डॉ. आशा सचान का चेहरा दिख रहा है। उनकी डॉ. अंशू मिश्रा से बहस हो रही है। मगर अंशू मिश्रा नहीं दिख रहीं। डॉ. आशा सचान लेबर रूम में जहां जहां जाती हैं, कैमरा उनकी तरफ घूमता है।
इसी बीच स्ट्रेचर पर बेपर्दा लेटीं प्रसव पीड़ित महिलाएं भी वीडियो में कैद हो जाती हैं। इस तरह से बेपर्दा महिलाओं की ओर दो तीन बार कैमरा घुमाकर वीडियो बनाया जाता है।