National

दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू,लग रहा टेंट और बिछ गए सोफे

नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। मैदान को साफ किया जा रहा है, पानी का छिड़काव भी हो रहा है। सोफे आ चुके हैं। टेंट लगना शुरू हो चुका है। बीजेपी के कार्यकर्ता लगातार यहां पर तैयारी में लगे हुए हैं। दिल्ली में 20 फरवरी को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का समारोह होगा। रामलीला मैदान में इस खास समारोह का आयोजन किया जाएगा।

सोमवार को होने वाली BJP विधायक दल की बैठक टल गई है। अब 19 फरवरी, बुधवार की शाम 5 बजे के लगभग बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी और 20 फरवरी, गुरुवार को शपथग्रहण का बड़ा कार्यक्रम होगा। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत के बाद नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में होगा। विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को की गई थी। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया था कि रामलीला मैदान उन संभावित स्थलों में से एक है, जिन पर विचार किया जा रहा था।

हालांकि, अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि दिल्ली में बीजीपी की ओर से मुख्यमंत्री कौन बनने वाला है? दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शीर्ष नेता कई दौर की बैठकें कर रहे हैं। इन बैठकों के बाद ही सीएम के नाम पर अंतिम मोहर लगेगी।

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH