लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में एक पुजारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना नगराम के सलेमपुर अचाका गांव के बाहर बने नटबीर बाबा मंदिर की है। बदमाशों ने सोते समय पुजारी की हत्या की है। उनका शव मंदिर के बाहर लथपथ मिला है। लखनऊ पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है।
सलेमपुर अचाका गांव के रहने वाले 45 वर्षीय राजेश गांव के बाहर नटबीर बाबा मंदिर परिसर में रहते थे। रविवार की सुबह कुटिया के बाहर चारपाई पर राजेश का खून से लथपथ शव पड़ा देख ग्रामीण मोहर्रम अली ने उनके भाई अजय को घटना की सूचना दी। राजेश के शरीर पर एक कपड़ा तक नहीं था। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और परिवारजन मौके पर पहुंचे। इस बीच पुलिस भी आ गई। पुलिस ने मौके से खून से सना हुआ एक त्रिशूल बरामद कर लिया है। राजेश के चेहरे से लेकर पेट तक में त्रिशूल के कई बार वार किए गए थे।
बदमाशों ने त्रिशूल घोंपकर उनकी हत्या कर दी है। अजय ने बताया कि बड़े भाई राजेश पिछले कई सालों से मंदिर में ही रहते थे। वह यहीं पूजा पाठ करते थे। खाना भी वह खुद ही बनाते थे। कभी कभार घर से खाना आ जाता था। इंस्पेक्टर नगराम शमीम खान ने बताया कि राजेश की तहरीर पर हत्यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हत्या की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। घरवालों ने सीधे किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है और रंजिश से भी इंकार किया है।




