NationalTop NewsUttar Pradesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु से वाराणसी आये ‘आधिनमों’ का किया सम्मान

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को बीएचयू के एम्फीथियेटर ग्राउंड में काशी तमिल संगमम का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु के प्रमुख मठ मंदिरों के आधिनमों (धमाचार्य) का सम्मान किया। प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के जिन नौ आधिनमों का सम्मान किया।

उनमें धर्मपुरम के आधीनम श्रीमद माणिक्कवाचक तंबिरान, सूर्यनार के आधिनम स्वामी शिवकर देशिकर्, वेलांकुरिच्ची के आधीनम श्रीलश्री सत्य ज्ञान महादेव देशिक परमाचार्य स्वामिगल, सेंकोल के आधीनम शिवप्रकाश देशिक सत्य ज्ञान पण्डार सन्नदि, बोम्मपुरम के आधीनम श्री शिवज्ञान बालय स्वामिगल, तुलावूर के आधीनम श्री ज्ञानप्रकाश देशिकर, कामाक्षीपुरी के आधीनम श्री शिवलिंगेशवर स्वामी कंदस्वामी, शिवपुरम के आधीनम श्री मायाकृष्णन स्वामी दिण्डुक्कल और पल्लडम सेंजेरी के आधीनम श्री मुत्तु शिवरामस्वामी शामिल रहे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH