प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं, वह कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। दौरे के दौरान पीएम मोदी गांधीनगर, बनासकांठा, जामनगर और दाहोद में कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदानोम घेब्रेयसस की भी तीन दिवसीय गुजरात यात्रा सोमवार से शुरू होगी। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
WHO के महासचिव सोमवार से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर
राजकोट के जिलाधिकारी अरुण महेश बाबू ने रविवार को कहा कि घेब्रेयसस 18 अप्रैल को राजकोट पहुंचेंगे, जहां वह रात में ठहरेंगे। उन्होंने कहा कि मंगलवार को डब्ल्यूएचओ महासचिव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जामनगर में डब्ल्यूएचओ-वैश्विक पारंपरिक चिकित्सा केंद्र (जीसीटीएम) के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।
अधिकारियों ने बताया कि घेब्रेयसस बुधवार को गांधीनगर में रहेंगे, जहां प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक आयुष निवेश एवं नवाचार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। वहीं, राजकोट के महापौर प्रदीप देव ने कहा कि मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ भी सोमवार को राजकोट पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि जगन्नाथ के सम्मान में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
पीएम मोदी का यात्रा कार्यक्रम
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि यह प्रत्येक भारतीय के लिए बहुत गर्व की बात है कि ‘डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन’ की आधारशिला 19 अप्रैल को रखी जाएगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि यह केंद्र वैश्विक आरोग्य को आगे बढ़ाने के लिए चिकित्सा की पारंपरिक पद्धति का उपयोग करने के प्रयासों को मजबूती प्रदान करेगा।
– सिलसिलेवार ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह सोमवार से गुजरात के दौरे पर होंगे और इस दौरान वह गांधीनगर, बनासकांठा, जामनगर तथा दाहोद में कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मोदी ने कहा कि ये कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित होंगे और लोगों के लिए ‘जीवन की सुगमता’ को बढ़ावा देंगे।
– प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कल गुजरात पहुंचकर मैं विद्या समीक्षा केंद्र का दौरा करूंगा। यह आधुनिक केंद्र पठन-पाठ के परिणामों को बेहतर बनाने के लिए डेटा और प्रौद्योगिकी का लाभ उठाता है। मैं उन लोगों से भी बातचीत करूंगा, जो शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।’’
– उन्होंने कहा कि बनासकांठा में कार्यक्रम 19 अप्रैल को बनास डेयरी परिसर में होगा। एक नए डेयरी परिसर और आलू प्रसंस्करण संयंत्र का भी उद्घाटन किया जाएगा। मोदी ने कहा कि ये दोनों परियोजनाएं स्थानीय किसानों को सशक्त बनाएंगी और कृषि-डेयरी क्षेत्र में मूल्यवर्धन में योगदान देंगी।
मॉरीशस पीएम भी गुजरात में
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ भी सोमवार को राजकोट पहुंचेंगे, जहां उनका हवाईअड्डे से उनके काफिले के मार्ग पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वागत किया जाएगा। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ भारत की आठ दिवसीय यात्रा पर रविवार को मुंबई पहुंचे।
महाराष्ट्र सरकार के प्रचार विभाग के एक बयान के अनुसार, वह मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर जगन्नाथ की अगवानी की।
उनका 19 अप्रैल को गुजरात जाने का कार्यक्रम है। वह जामनगर में पारंपरिक औषधि के वैश्विक केंद्र का उद्घाटन करेंगे जबकि गांधीनगर में 20 अप्रैल को वैश्विक आयुष निवेश और नवोन्मेष सम्मेलन में शामिल होंगे। उनका उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का कार्यक्रम है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन 21 अप्रैल को अहमदाबाद पहुंचेंगे
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले हफ्ते दो दिवसीय भारत यात्रा पर अहमदाबाद जाएंगे। इसी के साथ वह गुजरात की यात्रा करने वाले ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री बन जाएंगे। डाउनिंग स्ट्रीट के मुताबिक, भारत की यात्रा के दौरान जॉनसन अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ “गहन बातचीत” करेंगे।
जॉनसन की पहली भारत यात्रा 21 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद से शुरू होगी, जो प्रधानमंत्री मोदी का गृह राज्य है। डाउनिंग स्ट्रीट ने शनिवार को एक बयान में बताया कि इस दौरान भारत और ब्रिटेन, दोनों के प्रमुख उद्योगों में निवेश की घोषणाएं होंगी।
बयान के अनुसार, जॉनसन इसके बाद 22 अप्रैल को मोदी से मुलाकात के लिए दिल्ली रवाना होंगे, जहां दोनों नेता भारत-ब्रिटेन के बीच रणनीतिक रक्षा, कूटनीतिक और आर्थिक साझेदारी पर गहन बातचीत करेंगे।