Uttar Pradesh

यूपी में रामनवमी पर 800 स्थानों पर जुलूस निकाले गए, दंगा तो छोड़िए, तू-तू, मैं-मैं भी नहीं हुआ: सीएम योगी

लखनऊ। यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वालों को सीएम योगी ने करारा जवाब दिया है। सीएम योगी ने कहा कि रामनवमी के दौरान राज्य में अलग-अलग जगहों पर जुलूस निकाले गए। लेकिन कई भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई।

सीएम योगी ने एक वीडियो में कहा, ‘यूपी में 25 करोड़ की आबादी रहती है। 800 स्थानों पर रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर जुलूस निकाले गए। साथ-साथ इस समय रमजान का महीना भी चल रहा है। कहीं भी तू-तू, मैं-मैं नहीं हुई। दंगा फसाद की बात तो दूर है। ये उत्तर प्रदेश के विकास की नई सोच को प्रदर्शित कर रहा है। यहां दंगा फसाद के लिए कोई जगह नहीं है। अराजकता, गुंडागर्दी और अफवाह के लिए कोई जगह नहीं है।

सीएम योगी का ये बयान ऐसे समय में आया है जब रामनवमी पर गुजरात मध्य प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हिंसा की खबरें आईं। रामनवमी पर जुलूस निकाल रहे रहे लोगों पर दूसरे संप्रदाय के लोगों ने पत्थरों से हमला कर दिया। मध्य प्रदेश के खरगोन में शहर के मुस्लिम बहुल हिस्से से गुजरने वाले रामनवमी जुलूस पर पथराव के बाद आगजनी और हिंसा हुई. राज्य की भाजपा सरकार ने 94 लोगों को गिरफ्तार किया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH