City NewsTop NewsUttar Pradeshलखनऊ

लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, जमीनी विवाद का है मामला

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखनऊ से एक हत्या का मामला सामने आया है. जिसमें लखनऊ के काकोरी स्थित बेहटा चौराहे पर प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है. अंकित राजपूत शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. हमलावर ने अंकित को सीधी कनपटी और पीठ पर दो गोलियां मारी है.

घायल अंकित को ट्रामा सेंटर ले जाया गया है और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया है. परिवार वालों ने ज़मीन विवाद में 5 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर जांच हमारी जांच जारी है. पुलिस टीमों को लगाया गया है. जल्द हमलावारों की गिरफ्तारी होगी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच के बाद बड़ा खलासा होगा.

जानिए पूरा मामला क्या है ?

अंकित बुधवार रात को गांव की एक शादी में शामिल होने के लिए बाइक से गया था. वहां पर अंकित का दोस्त सूरज भी मौजूद था. ग्रामीणों ने बताया कि समारोह में अंकित और सूरज का कुछ लोगों से विवाद हो गया था. इसके बाद अंकित वहां से रात करीब 11:40 बजे निकल गया था. बेहटा चौराहे पर अबरार की अंडे व सिगरेट की दुकान पर रुका था.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH