इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी पर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने ने इस्लामाबाद में भारतीय राजदूत को समन किया और अपमानजनक टिप्पणी को लेकर इस्लामाबाद सरकार की स्पष्ट अस्वीकृति और कड़ी निंदा से अवगत कराया।
दुनिया न्यूज ने मंत्रालय के हवाले से कहा कि भारतीय दूत को बताया गया कि ये टिप्पणियां पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं और इससे न केवल पाकिस्तान के लोगों बल्कि दुनिया भर के मुसलमानों की भावनाओं को गहरा ठेस पहुंची है।
मंत्रालय के बयान के अनुसार, पाकिस्तान भारत में मुसलमानों के खिलाफ सांप्रदायिक हिंसा और नफरत में खतरनाक वृद्धि पर चिंतित है। मुसलमानों को व्यवस्थित रूप से हाशिए पर रखा जा रहा है और कट्टरपंथी हिंदू भीड़ द्वारा पूरी तरह से सुरक्षा तंत्र के समर्थन के साथ एक सुनियोजित हमले के अधीन किया जा रहा है।