पेरिस। यूक्रेन पर हमले के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का दुनियाभर में विरोध हो रहा है। अब पेरिस में ग्रीविन संग्रहालय से पुतिन की मोम की मूर्ति को हटा लिया गया है।
संग्रहालय के निदेशक ने कहा, “हमने कभी ग्रीविन संग्रहालय में हिटलर जैसे तानाशाहों का प्रतिनिधित्व नहीं किया है, हम आज पुतिन का प्रतिनिधित्व नहीं करना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की संग्रहालय में जगह के लिए दावेदार हो सकते हैं। प्रतिमा (जिसे 2000 में बनाया गया था) को अगली सूचना जारी होने तक एक गोदाम में ले जाया गया है।
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, वीकेंड में संग्रहालय का दौरा करने वाले पर्यटकों और अन्य लोगों ने प्रतिमा पर हमला किया। संग्रहालय के निदेशक डेलहोम्यू ने कहा, “जो कुछ हुआ है उसे देखते हुए, हम और हमारे कर्मचारी नहीं चाहते हैं कि हर दिन उसके बाल और रूप को ठीक किया जाए।”