पंजाब सरकार ने खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में गंभीर आरोप लगाए हैं। सरकार ने अदालत को बताया कि अमृतपाल समाज-विरोधी तत्वों और गैंगस्टरों के संपर्क में था तथा 15 लोगों की हत्या की साजिश रच रहा था। सरकार के अनुसार वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। यह बयान अमृतपाल की उस पैरोल याचिका की सुनवाई के दौरान दिया गया, जिसमें उसने संसद के विंटर सेशन में शामिल होने की अनुमति मांगी थी। कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि उसे किसी कैदी को संसद सत्र में बुलाने या अनुमति देने का अधिकार नहीं है।
सरकार की ओर से पेश वकील ने अदालत को बताया कि अमृतपाल के तीसरे डिटेंशन ऑर्डर के आधार पर वह सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा माना गया है। आरोप है कि वह समाज-विरोधी तत्वों, गैंगस्टरों और खालिस्तानी संगठनों के संपर्क में था तथा 15 लोगों की हत्या की साजिश में शामिल था। इस संबंध में राज्य के सभी एसएसपी को अलर्ट जारी किया गया था।
सरकार ने अदालत में यह भी कहा कि अमृतपाल को संसद सत्र में भेजना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जोखिम भरा हो सकता है। उनके अनुसार, यदि उसे रिहा किया गया और वह संसद पहुंच गया, तो वह देश-विरोधी तत्वों के समर्थन में बयान देकर गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है। इसी कारण सरकार ने पैरोल या अस्थायी रिहाई देने से इनकार किया है।




