चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार व्यापारी वर्ग के लोगों के साथ मजबूती से न सिर्फ खड़ी है बल्कि उन्हें आने वाली समस्याओं को दूर करने की दिशा में भी मजबूती से कदम उठा रही है।
इसी के तहत अब पंजाब में व्यापारियों के साथ मिलनी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आज से पंजाब के शहरों में सरकार-व्यापार मिलनी कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है। इसके तहत कल मुकेरियां से मुख्यमंत्री भगवंत मान इस मिलनी समारोह की शुरूआत करेंगे।
इसी तरह से रविवार को पठानकोट और दीनानगर में व्यापारियों के साथ मिलनी होगी। इस दौरान व्यापारियों के मसलों पर खुलकर चर्चा होगी। इतना ही नहीं व्यापारियों मसलों के हल के लिए मौके पर सीनियर आफिसर भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ-साथ आने वाले दिनों में अन्य शहरों में भी सरकार -व्यापार मिलनी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।