चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुधवार को जापान के साथ उन्नत विनिर्माण, गतिशीलता, इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड प्रोसेसिंग, नवीकरणीय ऊर्जा और वैश्विक सेवाओं जैसे प्रमुख क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की वकालत की। उन्होंने कहा कि “पंजाब वह भूमि है जो साहस, लचीलापन, कड़ी मेहनत, उद्यमशीलता, रचनात्मकता और सामुदायिक साझेदारी के लिए जानी जाती है।”
सीएम मान ने बताया कि पंजाब ने देश को खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है और अब राज्य आधुनिक उद्योग, अत्याधुनिक तकनीक व वैश्विक सहयोग के नए युग की ओर बढ़ रहा है।
6वें प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर समिट से पहले अंतरराष्ट्रीय पहुंच का हिस्सा
यह संवाद 13 से 15 मार्च 2026 को आईएसबी मोहाली में होने वाले 6वें प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर समिट से पहले निवेशकों तक पंजाब की अंतरराष्ट्रीय पहुंच का अहम चरण था। इस दौरान इन्वेस्ट पंजाब ने राज्य की आर्थिक क्षमता और अपने यूनिफाइड रेगुलेटरी मॉडल को प्रस्तुत किया, जो कई विभागों को एक ही प्लेटफॉर्म पर जोड़कर उद्योगों को तेज और सरल सेवाएं प्रदान करता है।
जापानी कंपनियों को पंजाब में निवेश का निमंत्रण
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने जापानी उद्योग के साथ पंजाब के मजबूत संबंधों पर जोर देते हुए जापान की कंपनियों को राज्य के औद्योगिक परिवर्तन के अगले चरण में शामिल होने का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब और जापान भरोसा, अनुशासन और दीर्घकालिक साझेदारी जैसे साझा मूल्यों पर आधारित हैं।
सीएम मान ने बताया कि जापानी कंपनियों ने पहले ही पंजाब के औद्योगिक सेक्टर में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है और यह रिश्ता लगातार नई दिशाओं की ओर बढ़ रहा है। उनका कहना था कि सरकार युवाओं के लिए नए अवसर और निवेशकों के लिए स्थिर व सुरक्षित माहौल तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
ऑटो और विनिर्माण क्षेत्र में बड़ा विस्तार
उन्होंने बताया कि पंजाब के ऑटोमोटिव और विनिर्माण क्षेत्र में जापान की नामी कंपनियां —
माज़दा, सुमितोमो, एसएमएल इसुज़ु, यानमार, आइची स्टील और गुनमा सीको — सफलतापूर्वक कार्य कर रही हैं।
पैकेजिंग, रसायन, कृषि और उपभोक्ता उत्पादों में भी मजबूत उपस्थिति
मुख्यमंत्री ने कहा कि
- टोपन और ओजी होल्डिंग्स ने पैकेजिंग और औद्योगिक उत्पादों में,
- कंसाई नेरोलैक और निसान केमिकल ने रसायन व पेंट सेक्टर में,
- यानमार एग्रीकल्चर मशीनरी और क्लास इंडिया ने कृषि व मशीनरी क्षेत्र में,
- और यूनिक्लो ने रिटेल व उपभोक्ता बाजार में पंजाब में मजबूत उपस्थिति दर्ज की है।
नवीकरणीय ऊर्जा में भी सहयोग
सीएम मान ने बताया कि मित्सुई एंड कंपनी राज्य के हरित ऊर्जा विज़न को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। यह साझेदारी दर्शाती है कि जापानी निवेशक पंजाब के विकास, कौशल और स्थिरता के मॉडल पर भरोसा करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि उद्योगों के लिए बेहतरीन माहौल बनाया जाए और युवाओं को अधिकतम रोजगार अवसर प्रदान किए जाएं।




