अमृतसर। पंजाब सरकार की नशे पर नकेल कसने की मुहिम के तहत लगातार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही है.नाभा सदर पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब तलाशी के दौरान कार में सवार एक व्यक्ति को 4 किलो 500 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया. नाभा के डीएसपी दविंदर अत्री ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गांव गोबिंदपुरा नाभा निवासी नरेंद्र सिंह है, जिसके खिलाफ हमने एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नशे के खिलाफ नाभा सदर पुलिस को एक के बाद एक कामयाबी मिल रही है, कुछ दिन पहले सदर पुलिस ने 10 किलो अफीम बरामद की थी और आज फिर सदर पुलिस ने 4 किलो 500 ग्राम अफीम के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह व्यक्ति कार में अफीम ला रहा था और रास्ते में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने उसे रोक लिया। पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस मौके पर नाभा डीएसपी दविंदर अत्री ने बताया कि सदर थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह भिंडर द्वारा नाकाबंदी की गई और शक के आधार पर कार को रोककर तलाशी ली गई तो कार से 4 किलो 500 ग्राम बरामद किया गया. अफीम बरामद किया गया। आरोपी की पहचान नरिंदर सिंह के रूप में हुई है जिसका ढाबा राजस्थान में हैवहीं से अफीम लाकर यहां सप्लाई करता था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस शख्स से किसके संबंध थे और यह सप्लाई कहां से की गई थी। करडी पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।