RegionalTop News

सीएम भगवंत मान की जापान–कोरिया यात्रा से पंजाब को मिले बड़े निवेश प्रस्ताव, मोहाली बनेगा ग्लोबल आईटी हब

मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने दस दिन के जापान और कोरिया दौरे से लौटने के बाद बुधवार को चंडीगढ़ में महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में उन्होंने दोनों देशों में विभिन्न कंपनियों से हुई बातचीत और निवेश प्रस्तावों की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इस दौरे के दौरान 250 कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात हुई, जिनमें से कई ने मोहाली में निवेश करने में विशेष रुचि दिखाई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मोहाली को ग्लोबल आईटी हब बनाने के लिए कई कंपनियों ने निवेश और सहयोग का आश्वासन दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी प्रमुख कंपनियां 13 से 15 मार्च 2026 को मोहाली में आयोजित होने वाले इन्वेस्टमेंट समिट में भाग लेंगी। इसके साथ ही पंजाब में अनुसंधान एवं विकास केंद्र स्थापित करने की दिशा में भी चर्चाएं हुई हैं।

जापान की कई बड़ी कंपनियों ने पंजाब में निवेश की मजबूत इच्छा व्यक्त की है। प्रमुख प्रस्तावों में शामिल हैं:

जेबीआईसी द्वारा क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स में निवेश का आश्वासन
यामाहा और हीरो के संयुक्त सहयोग से पंजाब में ईवी बाइक निर्माण
होंडा द्वारा राज्य में कार के पुर्जों का निर्माण
तोराय का मोहाली में निवेश की दिशा में रुचि

सुमितोमो के साथ ट्रक निर्माण से जुड़े व्यापारिक प्रस्ताव
जापानी संस्था मेटी की ओर से निवेश का भरोसा
मोहाली में ग्लोबल आईटी हब के लिए चल रहे संयुक्त प्रयास
टोपन होल्डिंग्स द्वारा 400 करोड़ रुपये का समझौता
फुजित्सु लिमिटेड द्वारा मोहाली में एआई और आईटी प्रोजेक्ट स्थापित करने की योजना

 जीका द्वारा पंजाब में बागवानी प्रोजेक्ट को मंजूरी

मुख्यमंत्री मान के अनुसार, इस अंतरराष्ट्रीय दौरे से पंजाब में निवेश को लेकर एक सकारात्मक माहौल बना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य युवाओं के लिए अधिक रोजगार अवसर तैयार करना और निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद एवं अनुकूल माहौल प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि कई उद्योग समूहों ने तकनीकी सहयोग और क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के माध्यम से पंजाब के विकास में सहयोग देने की इच्छा व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि इन प्रस्तावों से आने वाले समय में पंजाब की आर्थिक प्रगति को नई गति मिलेगी और राज्य वैश्विक निवेश का एक प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH