NationalUttarakhand

उत्तराखंड में पुष्कर राज, धामी लगातार दूसरी बार बने राज्य के मुख्यमंत्री

देहरादून के परेड ग्राउंड में पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उन्हें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रि) ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। शपथ लेने के तुरंत बाद पुष्कर धामी पीएम मोदी का आशीर्वाद लेने उनके पास पहुंचे। धामी राज्य के 12वें मुख्यमंत्री बने हैं।

पुष्कर सिंह धामी के बाद सतपाल महाराज ने भी मंत्री पद की शपथ ली। सतपाल के अलावा धन सिंह रावत, गणेश जोशी, रेखा आर्य, सुबोध उनियाल, सौरव बहुगुणा, प्रेमचंद अग्रवाल और चंदन राम दास को भी राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रि) ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

बता दें कि पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर लड़े गए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज की थी। उसे 47 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि मुख्य प्रतिद्वंदी कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटें मिली थीं। हालांकि, सीएम पुष्कर धामी खुद अपनी सीट पर चुनाव हार गए थे लेकिन फिर भी पार्टी ने उन्हें सीएम बनाकर उन पर भरोसा जताया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH