InternationalNationalTop News

भारत दौरे पर पुतिन का सम्मान, राष्ट्रपति भवन में भोज; राहुल गांधी और खरगे को निमंत्रण नहीं

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और अपने वाहन से उन्हें प्रधानमंत्री आवास लेकर गए, जहाँ प्राइवेट डिनर का आयोजन किया गया।

शुक्रवार को पुतिन ने राष्ट्रपति भवन का दौरा किया, जहाँ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इसके बाद उनकी प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण समझौतों पर सहमति बनी। शुक्रवार की शाम राष्ट्रपति भवन में उनके सम्मान में विशेष भोज आयोजित किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, इस भोज के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को निमंत्रण नहीं भेजा गया है। हालांकि, कांग्रेस सांसद शशि थरूर को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।सूत्र बताते हैं कि शशि थरूर को विदेश मामलों की संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष होने के कारण यह निमंत्रण दिया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH