लखनऊः भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधु ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए विश्व चैंपियनशिप के क्वॉर्टरफाइनल में जगह बना ली है। गत चैंपियन सिंधु ने गुरुवार को प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को सीधे सेटों में 21-14, 21-18 से हराया। दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु 48 मिनट के खेल में पूरी तरह से थाईलैंड की खिलाड़ी पर हावी रहीं। सिंधु की चोचुवोंग के खिलाफ यह पांचवीं जीत है।
सिंधु अब अगले दौर में चाइनीज ताइपे की दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताई जू यिंग से भिड़ेंगी। सिंधु को टूर्नामेंट के पहले दौर में बाई मिला था और इसके बाद उन्होंने दूसरे दौर में स्लोवाकिया की मार्टिना रेपिस्का को हराया। अन्य मुकाबले में महिलाओं की युगल स्पर्धा में भारत की अश्विनी पोन्नप्पा और एन सिकी रेड्डी को प्री क्वार्टर राउंड में हार का सामना करना पड़ा।