NationalSports

ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर भारत लौटी पीवी सिंधु, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

दिल्लीः टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीत कर भारत के खाते में एक और मेडल दिलाने वाली भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु मंगलवार को स्वदेश लौट चुकी है। दिल्ली एयरपोर्ट पर सिंधु का भव्य स्वागत किया गया। सिंधु के कोच भी उनके साथ में ही थे। इस दौरान सिंधु ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं। मैं बैडमिंटन एसोसिएशन सहित सभी का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया और मेरा उत्साह बढ़ाया। यह बहुत खुशी का पल है।’

जियाओ को हरकार सिंधु ने जीता कांस्य पदक

पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में कमाल का प्रदर्शन करते हुए चीनी खिलाड़ी बिंग जियाओ को सीधे सेटों में 21-13, 21-15 से हराकर टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया है। इसी के साथ वह दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला और दूसरी खिलाड़ी बनीं। इससे पहले सिंधु का सेमी-फाइनल का मुकाबला चीनी ताइपी की खिलाड़ी टी वाई ताई से हुआ था पर वह यह मुकाबला हार गई थी। अगर वह यह मुकाबला जीत जाती तो वो गोल्ड मेडल के लिए खेलती।

 

=>
=>
loading...