Science & Tech.

चिपसेट निर्माता कंपनी Qualcomm ने लॉच किया अपना पहला स्मार्टफोन

दुनिया भर में कई स्मार्टफोन कंपनीयां अपने अलग-अलग फोन लॉच किया करती है और इस बार चिपसेट निर्माता कंपनी क्वॉलकॉम (Qualcomm) ने अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Qualcomm के पहले स्मार्टफोन का नाम “Smartphone for Snapdragon Insiders” रखा गया है जो कि एक प्रीमियम स्मार्टफोन है और इसे आसुस की साझेदारी में बनाया गया है। इस फोन को खासतौर पर कंपनी के लॉयल्टी प्रोग्राम स्नैपड्रैगन इनसाइडर के लिए डिजाइन किया गया है जिसे इसी साल मार्च में लॉन्च किया गया था। फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के अलावा 144Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में 512 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन के साथ ईयरबड्स फ्री में मिलेगा।

Smartphone for Snapdragon Insiders की कीमत
स्मार्टफोन फॉर स्नैपड्रैगन इनसाइडर की कीमत 1,499 डॉलर यानी करीब 1,12,200 रुपये है। यह फोन 6 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के एक ही मॉडल में मिलेगा। फोन को मिडनाइट ब्लू कलर में आसुस के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से अगस्त से खरीदा जा सकेगा। शुरुआत में इसे चीन, जापान, कोरिया, अमेरिका, ब्रिटेन और भारत में उपलब्ध कराया जाएगा, हालांकि भारतीय कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Smartphone for Snapdragon Insiders की स्पेसिफिकेशन
फोन में स्नैपड्रैगन X60 5G मोडेम का थर्ड जेनरेशन इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ 5G सब-6 और mmWave बैंड सभी का सपोर्ट है। इसके साथ क्वॉलकॉम सिग्नल बूस्ट कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट है। फोन का साउंड 24 बिट और 96kHz है। इसके साथ क्वॉलकॉम Spectra 580 इमेज सिग्नल प्रोसेसर है जो कि 4K और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2448 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1,200 निट्स है। डिस्प्ले पर सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन है और इसके साथ HDR10 और HDR10+ का भी सपोर्ट है। फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 16 जीबी LPDDR5 रैम और 512 जीबी की स्टोरेज है।

 

 

 

=>
=>
loading...