National

राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाया वायु प्रदूषण का मुद्दा, सरकार से ठोस योजना बनाने का आग्रह किया

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में दिल्ली सहित देश के कई शहरों में वायु प्रदूषण के गंभीर प्रभावों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि लाखों बच्चे फेफड़ों की बीमारियों और कैंसर जैसी गंभीर समस्याओं से ग्रस्त हैं, जिससे उनका भविष्य खतरे में है, वहीं बुजुर्गों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है।

राहुल गांधी ने सरकार से आग्रह किया कि वायु प्रदूषण को लेकर ठोस और दीर्घकालीन एक्शन प्लान बनाया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि विपक्ष इस योजना को तैयार करने में पूरी तरह सहयोग करने के लिए तैयार है। उनका कहना था कि सदन में इस मुद्दे पर चर्चा केवल आरोप-प्रत्यारोप तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि समाधान-केंद्रित होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “हमें यह देखना चाहिए कि अगले 5 या 10 वर्षों में वायु प्रदूषण को कैसे कम किया जाए और लोगों का जीवन आसान बनाया जाए।”

इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार पहले दिन से यह स्पष्ट कर चुकी है कि सभी अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है और सभी पक्षों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए समाधान निकालने को प्राथमिकता देगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH