National

राहुल गांधी की बिगड़ी तबियत, एमपी दौरा रद्द

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तबियत बिगड़ने के बाद अपने सभी चुनावी दौरे निरस्त कर दिए हैं। राहुल गांधी रविवार सुबह साढ़े 11 मध्य प्रदेश के सतना जिले में चुनावी सभा करने वाले थे, लेकिन अब मल्लिकार्जुन खरगे दोपहर 2 बजे इस चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा, राहुल गांधी अस्वस्थ होने के कारण आज सतना नहीं आ पा रहे हैं! ऐसी स्थिति में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से सतना जाने के लिए अनुरोध किया।

जीतू पटवारी ने आगे लिखा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सतना में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा के समर्थन में होने वाली सभा में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर ली। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने बताया है कि राहुल गांधी के जल्दी ही राज्य में कार्यक्रम होंगे और वह जनता से रूबरू होंगे। गौरतलब है कि राहुल गांधी रविवार को मध्य प्रदेश के सतना में कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा करने वाले थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH