Top NewsUttar Pradesh

रेलकर्मी ने चलती ट्रेन में की बच्ची से छेड़छाड़, लोगों ने लखनऊ से कानपुर तक पीटा, मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बच्ची से छेड़छाड़ के आरोपी एक रेलकर्मी की ट्रेन में ही भीड़ ने पीट पीटकर हत्या कर दी। यात्री आरोपी को लखनऊ से कानपुर स्टेशन तक पीटते रहे, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया। अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये घटना हमसफर एक्सप्रेस की है। जहां एक 11 साल की लड़की अपने माता-पिता के साथ यात्रा कर कर रही थी। रात को जब लड़की की मां वॉशरूम गई तभी आरोपी शख्स ने बच्ची से छेड़खानी की। मां जब वापस लौटी तो बच्ची ने मां को सारी बात बताई। जिसके बाद ट्रेन में सवार यात्रियों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने आरोपी की पिटाई करनी शुरू कर दी। लोगों ने आरोपी कर्मी को जब पीटना शुरु किया तब ट्रेन लखनऊ के ऐशबाग में थी और कानपुर सेंट्रल जाने तक उसे पीटा और वहां पहुंचकर पीड़िता के परिजनों ने इस घटना की जानकारी रेलवे कंट्रोल को दे दी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद GRP ने आरोपी कर्मी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस के साथ ही पीड़िता के परिजन भी थाने गए जहां बच्ची की मां ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। इसके बाद GRP ने आरोपी को मेडिकल के लिए केपीएम भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अब आरोपी रेल कर्मी प्रशांत कुमार के परिजनों ने भी हत्या की तहरीर दी है।

आपको बता दें कि प्रशांत कुमार का आधिकारिक नाम अरुण कुमार था जो बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला था। मृतक की उम्र 34 साल थी और वो रेलवे में ग्रुप डी का कर्मचारी था जो मुजफ्फरपुर में ही तैनात था। घटना के दिन वो दिल्ली जा रहा था और इसलिए वो सीवान से हमसफर एक्सप्रेस में जनरल टिकट लेकर सवार हो गया था। इसके बाद टीटी ने उससे पेनल्टी लेकर उसका AC का टिकट बना दिया था। उसके घर वालों के मुताबिक वो मानसिक रूप से ठीक नहीं था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH