RegionalTop News

पोर्नोग्राफी के मामले में राज कुंद्रा हुए गिरफ्तार, हॉटशॉट एप पर फिल्म करते थे रिलीज़

मुंबईः  अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेस मैन राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी कंटेंट बनाने के मामले में गिरफ्तार किए गए है। राज कुंद्रा से जुड़ी एक व्हाट्सएप चैट सामने आई है। जिसमें इस बिजनेस से जुड़ी बाते सामने निकली है।

राज कुंद्रा को लेकर बवाल इस साल फरवरी में मचा था। सागरिका शोना नामक एक मॉडल ने वीडियो जारी करके पोर्न फिल्म रैकेट में राज कुंद्रा का नाम लिया था। तब इस खबर को प्रकाशित प्रसारित करने वाले न्यूज चैनलों, न्यूज पोर्टल और समाचार पत्रों को राज कुंद्रा की वकील की तरफ से कानूनी नोटिस भी भेजे गए थे। पुलिस सूत्र बताते हैं कि मीडिया को धमकी देने की ये सारी रिपोर्ट्स भी नागराले ने मुंबई पुलिस आयुक्त का चार्ज संभालते ही अपने दफ्तर में तलब कर ली थीं।

जानकारी के मुताबिक, इस पूरे मामले में अब तक 6 गिरफ्तारी हो चुकी हैं. मुंबई पुलिस का दावा है कि राज कुंद्रा के खिलाफ कई सबूत मिले हैं. सोमवार की रात करीब 9 बजे राज कुंद्रा क्राइम ब्रांच के दफ्तर भायखला पहुंचे, वहां पुलिस ने करीब 2 घंटे तक पूछताछ की और फिर कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया. तड़के 4 बजे पुलिस उन्हें लेकर क्राइम ब्रांच के दफ्तर से मेडिकल टेस्ट के लिए जेजे अस्पताल ले गई. फिर उन्हें जांच के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिस लाया गया.

गौरतलब है कि राज कुंद्रा पहले भी कई विवादों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन इस बार पुलिस का शिकंजा कस गया है. राज कुंद्रा पर मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फरवरी 2021 में केस दर्ज किया था. उन पर अश्लील फिल्में बनाने और अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का आरोप है. पुलिस ने इस केस में कई ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस ने बताया कि बॉलीवुड में काम करने आई नई लड़कियों को बड़ी फिल्मो मे रोल को लेकर फसाया जाता था और फिर अडल्ट फिल्मों मे काम करवाते थे।

 

 

=>
=>
loading...