NationalTop News

राज ठाकरे की धमकी, ‘मस्जिदों में तेज आवाज में न बजाए जाएं लाउडस्पीकर, नहीं तो बजाएंगे हनुमान चालीसा

मुंबई। मनसे प्रमुख राज ठाकरेने मस्जिदों में तेज आवाज़ में बजने वाले लाउडस्पीकर पर एतराज जताया है। राज ठाकरे ने शन‍िवार को मांग की क‍ि मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद किए जाने चाह‍िए। मुंबई के शिवाजी पार्क में एक रैली को संबोधितक करते हुए एमएनएस प्रमुख ने कहा क‍ि मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते हैं? अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर अधिक तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा।

हालांकि उन्होंने कहा क‍ि मैं प्रार्थना या किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं हूं। मनसे प्रमुख ने राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार से कहा कि मैं नमाज के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन सरकार को मस्जिद के लाउडस्पीकर हटाने पर फैसला लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने लाउड स्पीकर नहीं हटवाए तो वह लोग यह काम करेंगे। राज ठाकरे ने कहा कि मैं अभी चेतावनी दे रहा हूं… लाउडस्पीकर हटाओ वरना मस्जिद के सामने लाउडस्पीकर लगाया जाएगा और हनुमान चालीसा बजाया जाएगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH