NationalRegionalTop News

राजस्थान में 3 मई तक रहेगा लॉकडाउन, सीएम गलहोत का एलान

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाकर तीन मई तक कर दिया गया है। इस एलान के बाद सीएम गहलोत ने कहा कि ‘देश को बचाना भी आवश्यक है, प्रदेश को बचाना भी हमारा परम कर्तव्य है, उसमें आमजन के सहयोग से ही कामयाबी मिल सकती है। वैक्सीन जितनी ज्यादा उपयोगी है, मास्क भी उससे कम नहीं है। मास्क व्यक्ति को बचा सकता है, मास्क, डिस्टेंसिंग, हाथ बार-बार धोना ये ही प्रोटोकॉल है।

सरकार के आदेशों के मुताबिक 19 अप्रैल को सुबह 5 बजे से लेकर 3 मई को सुबह 5:00 बजे तक जन अनुशासन पखवाड़ा मनाया जाएगा. जिसमें सभी कार्यालय, व्यवसायिक प्रतिष्ठान और बाजार बंद रहेंगे। सामान्य गतिविधियां जिनके कारण कोरोना संक्रमण अधिक बढ़ रहा है वह प्रतिबंधित रहेंगे। जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान लागू होने वाले प्रतिबंध जन सामान्य की सुविधा एवं आवश्यक सेवाओं एवं वस्तुओं की निरंतर उपलब्धता का ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण सेवाओं पर लागू नहीं होंगे।

राशन की दुकानें बिना किसी अवकाश के खुली रहेंगी। सब्जियां एवं फलों के ठेले, साइकिल रिक्शा, ऑटो रिक्शा, से शाम 7:00 बजे तक बेची जा सकेंगे। खाद्य पदार्थों में किराने के सामान, मंडिया, फल एवं सब्जियां, डेयरी, दूध, पशु चारे से संबंधित खुदरा थोक दुकानें शाम 5:00 बजे तक अनुमत होगी। जहां तक संभव हो इनके होम डिलीवरी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। बाकी नियम वीकेंड कर्फ्यू वाले ही लागू रहेंगे। इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओपन मीटिंग में प्रदेशवासियों से अपील करी कि कोरोना गाइड लाइन्स की पालना करें।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH