EntertainmentUttar Pradesh

37 दिन बीतने के बाद भी राजू श्रीवास्तव को नहीं आया होश, वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं कॉमेडियन

नई दिल्ली। हार्ट अटैक के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को अब तक होश नहीं आया है। अस्पताल में भर्ती हुए उन्हें 37 दिन बीत चुके हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। बीच में डॉक्टर्स ने उनका वेंटिलेटर सपोर्ट हटा दिया था लेकिन बाद में उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रख दिया गया।

शुक्रवार को राजू श्रीवास्तव के छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने ताजा अपडेट दिया है। दीपू श्रीवास्तव ने बताया कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। उनकी हालत स्थिर है और फिलहाल वे अभी वेंटिलेटर पर है। राजू अभी भी बेहोश है। 37 दिन से ज्यादा हो गए हैं।’ जब दीपू श्रीवास्तव से पूछा गया कि क्या राजू श्रीवास्तव को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा तो उन्होंने कहा कि उनका इलाज एम्स में किया जाएगा और हम उनके ठीक होने के बाद उन्हें घर ले जाएंगे। हमें डॉक्टरों पर भरोसा है।’

गौरतलब है कि कॉमेडियन राजू की पत्नी शिखा ने हाल ही में मीडिया को बताया था कि कॉमेडियन अभी भी वेंटिलेटर पर हैं और उन्होंने सभी से प्रार्थना करने का अनुरोध किया। शिखा ने कहा था कि राजू की हालत स्थिर है और वह अभी भी वेंटिलेटर पर हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH