नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया के बाद अब ED की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम आया है। ईडी की चार्जशीट के अनुसार मनीष सिसोदिया के PA सी अरविंद ने अपने बयान में राघव चड्ढा का नाम लिया है।
चार्जशीट के अनुसार, सी अरविंद ने अपने बयान में कहा कि मनीष सिसोदिया के आवास पर एक बैठक हुई थी जिसमें राघव चड्ढा पंजाब, पंजाब के एक्साइज कमिश्नर, आबकारी अधिकारी और विजय नायर मौजूद थे।
सामने आई ईडी की दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में कहा गया कि मनीष सिसोदिया के सचिव ने राघव चड्ढा का नाम लिया। जबकि महेंद्रू ने इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिया था। सिसोदिया और आप नेताओं ने रिश्वत लेनेदेन की साजिश रची थी।