नई दिल्ली। बीते गुरुवार को दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका को दुनिया के सामने शर्मसार होना पड़ा। यहां हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल हिल पर धावा बोल दिया था। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने सीनेट में घुसपैठ की, वहां तोड़फोड़ की और कई दफ्तरों पर कब्जा कर लिया। इस घटना के बाद ट्रंप की पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस घटना की निंदा कर चुके हैं तो वहीं अब केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले ने कहा है कि मैं डोनाल्ड ट्रंप से बात करूंगा। उनके कारण हमारी रिपब्लिकन पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। नासिक में मीडिया से बात करते हुए रामदास अठावले ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का इन दिनों बर्ताव ठीक नहीं है। इससे हमारी रिपब्लिकन पार्टी की छवि खराब हो रही है।
रामदास अठावले ने आगे कहा कि रिपब्लिकन पार्टी की छवि खराब होना ठीक नहीं है और इसीलिए मैं डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात करूंगा। मैं उन्हें समझाने की कोशिश करूंगा।