Sports

पाकिस्तान की हार पचा नहीं पाए रमीज राजा, भारतीय पत्रकार से भिड़े, मोबाइल छीना

नई दिल्ली। रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनो हराकर खिताब अपने नाम किया। जहां जीत के बाद स्टेडियम में ही श्रीलंकाई दर्शकों ने जश्न मनाया तो वहीं पाकिस्तानी समर्थकों के चेहरों पर मायूसी साफ़ नजर आई। फाइनल मुकाबले को देखने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा भी आये थे। रमीज राजा एशिया कप के फाइनल मुकाबले में मिली हार को पचा नहीं पाए और भारतीय जर्नलिस्ट से बदतमीजी करने लगे।

एशिया कप 2022 के फाइनल में मिली पाकिस्तान की हार के बाद पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा को पत्रकारों ने घेर लिया। इसी दौरान भारतीय पत्रकार ने उनके सामने अपना सवाल रखा। उसने पूछा कि पाक टीम की हार से आवाम नाखुश होगी, आप क्या संदेश देना चाहेंगे? बस इतना सुनते ही रमीज राजा तिलमिला से गए। मानों सवाल नहीं क्या पूछ लिया हो। इस वीडियो में रमीज राजा के चेहरे के हाव-भाव बताने को काफी हैं कि वो गुस्से में कितने लाल पीले हैं।

उन्हें जहां पीसीबी अध्यक्ष होने के नाते भारतीय पत्रकार के सवाल का जवाब देना चाहिए था। वो उलटे उससे बेतूका सवाल कर रहे हैं कि आप इंडिया से हैं। इतना ही नहीं इसके बाद भारतीय पत्रकार की मानें तो उन्होंने उसका मोबाइल भी छीन लिया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH