NationalTop News

हरिद्वार जेल में चल रही थी रामलीला वानर बने दो कैदी, माता सीता को खोजते – खोजते हुए फरार

हरिद्वार। उत्‍तराखंड के हरिद्वार में रामलीला के दौरान दो कैदी जेल की दीवार फांदकर हुए फरार। इसी क्रम में उत्तराखंड के रोशनाबाद जेल में रामलीला हो रही थी. इसी रामलीला कोर दो कैदी देखने के लिए गए हुए थे, तभी मौका देखते ही पुताई में इस्तेमाल की जाने वाली सीढ़ी रखी हुई थी. बस फिर क्या, दोनों ही कैदियों को वहां से बाहर निकलने का अच्छा मौका मिल गया. रामलीला देखते-देखते कुछ समय बाद ही मंच से दूर गए और वापस नहीं लौटे.

फरार कैदियों के बारे में

जेल से फरार हुए कैदियों में से एक पंकज कुमार को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. जबकि, दूसरा कैदी रामकुमार का मामला अभी केस में चल रहा था और कोर्ट में सुनवाई की जानी थी. दोनों कैदियों ने जेल से बाहर निकलने के लिए एक सीढ़ी का सहारा लिया जेल के अंदर कुछ काम चल रहा था, उसी के कारण वहां सीढ़ी लगाई गई थी. दोनों ही वहां से सबकी नजरों से दूर आए और सीढ़ी के जरिए बाहर निकल गए. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों की लापरवाही के कारण दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए. कैदी पंकज रुड़की और रामकुमार उत्तर प्रदेश के गोंड़ा का रहने वाला है.

हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बताया की

जिला कारागार में अपहरण और हत्या के मामले में दो बंदी जेल में बंद थे जो मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं जेल के अंदर एक निर्माण कार्य चल रहा है निर्माण कार्य में लाई गई सीढ़ी की मदद से दोनों कैदी जेल से फरार होने में कामयाब रहे. जिलाधिकारी ने बताया इस मामले में जेल प्रशासन की लापरवाही देखी जा रही है. जेल में चल रही रामलीला में भाग न लेकर सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए था इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच भी कराई जाएगी

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH