Entertainment

रणबीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने मचाया धमाल, रिलीज के तीसरे दिन भी छप्पड़ फाड़ कमाई जारी

मुंबई। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का जादू कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रिलीज के तीसरे दिन भी फिल्म की छप्पड़फाड़ कमाई जारी है। रणबीर-आलिया की जोड़ी को लोग खासा पसंद कर रहे हैं। फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन 46 करोड़ रु की कमाई की। इसी के साथ फिल्म ने रिलीज के महज 3 दिनों में 100 करोड़ रु से ज्यादा की कमाई कर ली है।

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 36 करोड़ रूपये की कमाई की थी। इंडिया के बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने दूसरे दिन के मुकाबले 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अयान मुखर्जी ने बताया कि फिल्म ब्रह्मस्त्र ने दुनियाभर में 160 करोड़ की कमाई कर ली है और वो इस बात के लिए दर्शको का धन्यवाद करना चाहते है।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ये पहली और उनकी शादी के बाद की दोनों की साथ में बनी ये पहली फिल्म है। फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणवीर और आलिया के अलावा बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और छोटे परदे पर काम कर चुकीं अभिनेत्री मौनी राय भी नज़र आ रही हैं। साथ ही साथ इस फिल्म में नागार्जुन ने भी एक अच्छा किरदार निभाया है। फिल्म में शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण स्पेशल अपीयरेंस में नज़र आए हैं। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। ये फिल्म बीते 9 सितम्बर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH