EntertainmentTop News

‘रोडीज’ से खत्म हुआ रणविजय सिंह का 18 साल पुराना लंबा सफर, एक्टर सोनू सूद ले सकते है जगह

लखनऊः टीवी होस्ट रणविजय सिंह ने 18 साल बाद रिएलिटी शो ‘रोडीज’ छोड़ दिया है। रणविजय ने इसे ‘निराशाजनक’ बताते हुए कहा है कि इस सीजन में दोनों पक्षों में बात नहीं बन पाई और उनके बीच डेट्स की समस्या थी। अभिनेता सोनू सूद इस शो के नए मेंटोर-होस्ट हो सकते हैं।

2003 से थे शो का हिस्सा
रणविजय ने 2003 में टीवी शो रोडीज में एक कंटेस्टेंट के रूप में शुरुआत की थी। तब से वे शो के होस्ट के रूप में और गैंग लीडर के रूप में दिख रहे हैं। रणविजय इस वक्त रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वे इन दिनों वाइल्डलाइफ शो सफारी इंडिया में बिजी हैं। वहीं रोडीज का आगामी सीजन 14 फरवरी से प्रसारित होगा। इसकी शूटिंग दक्षिण अफ्रीका में की जाएगी।

इसके अलावा रणविजय एमटीवी के “Splitsvilla” और “Stuntmania” जैसे शो को भी होस्ट किया है। रणविजय फिल्मों में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं। वह साल 2009 में सलमान खान और अजय देवन के साथ फिल्म लंदन ड्रीम से नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फिल्म एक्शन रिप्ले में भी दिखाई दिए थे। उन्होंने “मोड़” और “3एम” जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

=>
=>
loading...