EntertainmentTop News

नेत्रा मंटेना की शादी में झूमे रणवीर सिंह, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का हाथ थाम ‘झुमका’ पर किया डांस

उदयपुर का सिटी पैलेस शुक्रवार को रोशनी और रंगों से जगमगा उठा, जहां एक हाई-प्रोफाइल शादी समारोह की शुरुआत हुई। अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना और उनकी पत्नी पद्मजा मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की संगीत सेरेमनी के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस भव्य आयोजन में देश-विदेश से कई प्रतिष्ठित मेहमान शामिल हुए।

समारोह में अमेरिका से आए विशेष मेहमानों ने भी अपनी मौजूदगी से आयोजन को खास बनाया। इसी दौरान एक मनोरंजक घटना चर्चा में आ गई, जब संगीत कार्यक्रम की धुन पर नृत्य करते कुछ मेहमानों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहे डांस पर कई ऑनलाइन उपयोगकर्ताओं ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं और कुछ ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में चुटकी भी ली। नेत्रा मंटेना की शादी में देश के कई प्रमुख चेहरे भी पहुंचे और मंच पर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को यादगार बनाया। वहीं, अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के भी इस आयोजन में प्रस्तुति देने की चर्चा रही, जिससे समारोह का आकर्षण और बढ़ गया।

कौन हैं रामा राजू मंटेना?

रामा राजू मंटेना एक अमेरिकी अरबपति व्यवसायी हैं, जिनका मूल संबंध आंध्र प्रदेश से है। वह अपनी पत्नी के साथ फ्लोरिडा में रहते हैं। वे इन्टेग्रा कनेक्ट नामक हेल्थकेयर टेक कंपनी के संस्थापक और चेयरमैन हैं। इसके अलावा, उनकी Ingenus Pharmaceuticals नाम की कंपनी भी है, जो कैंसर और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी रोगों की दवाइयां बनाती है। उनकी अनुसंधान और विकास सुविधाएं अमेरिका, स्विट्ज़रलैंड और भारत में स्थित हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH