EntertainmentTop Newsमुख्य समाचार

रणवीर सिंह ने दीपिका के साथ अपनी तीसरी सालगिरह की तस्वीर की शेयर, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

उत्तराखंडः बॉलीवुड के दमदार पॉवर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की केमेस्ट्री शिर्फ पर्दे पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी देखने को मिलती है। दीपिका जहां स्वभाव से थोड़ी शर्मीली नजर आती हैं, वहीं रणवीर सिंह अपने चुलबुले और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। रणवीर सिंह ने ऐसा एक भी मौका नहीं छोड़ा है जहां पर उन्होंने अपने लेडी लव दीपिका से प्यार का इजहार ना किया हो, ऐसे में कई लोग इन दोनों की जोड़ी को देखकर प्रोतसाहित होते हुए दिखते है और अपनी जोड़ी भी इनके जैसी होने की कामना करते है।

दीपवीर ने साझा की रोमांटिक तस्वीरें

साल 2018 में 14 और 15 नवंबर को दीपिका और रणवीर ने शादी की थी और हाल ही में दोनों ने शादी की तीसरी सालगिरह मनाई। हालांकि इस बार अपनी तीसरी सालगिरह मनाने के लिए उन्होंने हिल स्टेशन चुना। दोनों ने उत्तराखंड के देहरादून में अपनी सालगिरह मनाई। वहीं रणवीर और दीपिका ने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की तस्वीर भी साझा कर दी जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

सर्दियों के मौसम में प्यार जताने के लिए सर्द जगहों पर जाना कपल्स को अच्छा लगता है। ऐसे में रणवीर और दीपिका ने भी उत्तराखंड को चुना। तस्वीरों में दीपिका सर्दी के कपड़ों में नजर आ रही हैं। किसी तस्वीर में वह रणवीर के साथ डाइनिंग टेबल पर दिखीं तो वहीं कभी आग सेंकती भी नजर आईं।

दीपिका ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कीं और लिखा- मेरा पूरा दिल। इस तस्वीर में दीपिका रणवीर को किस करते नजर आ रही हैं। दीपवीर ने जो तस्वीरें साझा की है उसमें कुछ मोनोक्रोम है और कुछ कलर्ड। उनकी अनोखी तरह की तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।

जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर चलने वाला दीपिका और रणवीर का वीडियो एक पैपराजी अकाउंट से साझा किया गया था। इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने अकाउंट से साझा किया और इसे  25 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो में रणवीर सिंह चेकर्ड ट्रैकसूट पहने हुए दिखे तो वहीं, दीपिका पादुकोण ब्लैक ड्रेस में नजर आईं।

अपने शो द बिग पिक्चर के एक एपिसोड के दौरान रणवीर ने अपनी और दीपिका की परिवार शुरू करने की योजना के बारे में खुलासा किया था। उनका कहना था कि जैसा की आप लोग जाते हैं मेरी शादी हो गई है और अब 2-3 साल में बच्चे भी होंगे। उन्होंने कहा था, आपकी भाभी इतनी प्यारी बच्ची थी ना। मैं तो रोज उसकी बेबी तस्वीरें देखता हूं और कहता हूं एक ऐसी दे दे मुझे, बस मेरी लाइफ सेट हो जाए।

 

=>
=>
loading...