मुंबई। रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर अब राम गोपाल वर्मा का बयान आया है। राम गोपाल वर्मा ने कहा है कि मेरे ख्याल से जेंडर इक्वैलिटी की मांग करने का उनका यह एक तरीका है। अगर महिलाएं अपनी सेक्सी बॉडी शो-ऑफ कर सकती हैं तो पुरुष क्यों नहीं? ये बेहद दोहरी मानसिकता है कि पुरुषों को दूसरे मापदंडों पर जज किया जाता है। पुरुषों को भी महिलाओं जितने अधिकार होने चाहिए।
आपको बता दें कि रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट को लेकर इस समय चर्चाओं का माहौल गर्म है। इसपर लोगों की मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जहाँ कुछ लोग इसे सपोर्ट नहीं कर रहे हैं तो कइयों ने रणवीर का खुलकर साथ दिया है।
दरअसल रणवीर ने हाल ही में पेपर मैगजीन के लिए अपना एक न्यूड फोटोशूट करवाया और उसकी कुछ तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जो कि देखते ही देखते वायरल हो गईं। बिना कपड़े पहने फोटोशूट करवाने पर रणवीर विवादों में घिर गए हैं। उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है।