जयपुर| नाबालिग लड़की के साथ रेप के मामले में जेल में बंद आसाराम को सीने में दर्द की शिकायत के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों ने जांच के बाद कहा कि आसाराम की हालत अब स्थिर है। बताया गया है कि आसाराम के कई टेस्ट किए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद ही नतीजा निकाला जा सकता है।
गौरतलब है कि यौन शोषण मामले में बीते हफ्ते राजस्थान हाईकोर्ट में आसाराम के मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन वकील के कोर्ट में उपस्थित न हो सके। वकीलों के अनुरोध पर सुनवाई टाल दी गई।
कोर्ट अब आसाराम की याचिका पर अब 8 मार्च को सुनवाई करेगा. आसाराम के खिलाफ साल 2013 में एक नाबालिग लड़की ने जोधपुर के निकट मनाई आश्रम में यौन शोषण का आरोप लगाया था। आरोप के बाद 31 अगस्त 2013 को उन्हें मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया था। इस बीच आसाराम के समर्थकों ने उनके बीमार होने की खबर सुनते ही एमडीएम अस्पताल पहुंचना शुरू कर दिया।