बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। अपनी क्यूट स्माइल, स्टाइल और कॉन्फिडेंस के चलते पहले से ही चर्चा में रहने वाली राशा अब अपनी आने वाली फिल्म ‘लाइकी लाइका’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई है।
पोस्टर में दिखी बोल्ड केमिस्ट्री
फिल्म के पोस्टर में राशा थडानी के साथ एक्टर अभय वर्मा नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस का ध्यान खींच लिया है। खास बात यह है कि राशा इस फिल्म में अपने से सात साल बड़े अभय वर्मा के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखाई देंगी। पोस्टर की तस्वीरों में दोनों कहीं लिप लॉक करते दिख रहे हैं, तो कहीं हाथों से हार्ट बनाते नजर आते हैं। एक तस्वीर में अभय, राशा को बेहद करीब से थामे हुए भी दिखाई दे रहे हैं। राशा ने खुद यह पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “प्यार, दर्द और विश्वास।” पोस्टर में दोनों कलाकारों के चेहरे पर खून के छींटे भी नजर आ रहे हैं, जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि फिल्म सिर्फ रोमांटिक नहीं, बल्कि एक्शन और थ्रिल से भरपूर होगी।
कब रिलीज होगी ‘लाइकी लाइका’
फिल्म ‘लाइकी लाइका’ का निर्देशन सौरभ गुप्ता ने किया है। इस प्रोजेक्ट की घोषणा जून 2025 में की गई थी, जब राशा और अभय ने एक वीडियो के जरिए इसकी जानकारी दी थी। अब यह फिल्म इस साल गर्मियों में रिलीज होने वाली है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फ्लॉप डेब्यू के बाद नई शुरुआत
राशा थडानी की पहली फिल्म ‘आजाद’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। करीब 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने महज 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी और यह फ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि, फिल्म में राशा के डांस की जमकर तारीफ हुई थी। खासतौर पर ‘उई अम्मा’ गाने ने उन्हें पहचान दिलाई थी। अब ‘लाइकी लाइका’ के जरिए राशा अपने करियर को नई दिशा देने की कोशिश कर रही हैं।
मां रवीना टंडन का मिला पूरा साथ
रवीना टंडन हमेशा अपनी बेटी के साथ मजबूती से खड़ी रही हैं। वह कई बार कह चुकी हैं कि राशा अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर आगे बढ़ेगी। मां का यह समर्थन राशा के आत्मविश्वास में साफ नजर आता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राशा थडानी और अभय वर्मा की जोड़ी दर्शकों को कितना पसंद आती है और क्या ‘लाइकी लाइका’ राशा के करियर के लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हो पाती है या नहीं।




