मुंबई। टीवी एक्टर रवि दुबे भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। रवि ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने कोरोना पॉजिटिव होने की बात फैन्स संग साझा की है।
रवि ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “अभी रिपोर्ट मिली है और मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हूं। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोग अपना ध्यान रखें। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और मेरे प्रियजन मेरा ध्यान रख रहे हैं. सुरक्षित एवं सकारात्मक रहें।
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में रवि दुबे निया शर्मा के साथ वेब सीरीज ‘जमाई 2.0′ में दिखाई दिए थे। निया और रवि की जोड़ी फैन्स को तब से पसंद है, जब वे पहली बार जी टीवी के शो ‘जमाई राजा’ में एक साथ दिखे थे।