नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने खुद को आईपीएल से अलग कर लिया है। अश्विन आईपीएल के बाकी बचे मैचों में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। दरअसल अश्विन का परिवार और उनके करीबी जानलेवा कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं इसलिए ऐसे मुश्किल वकत में रवि अपने करीबियों के साथ रहना चाहते हैं।
अश्विन का कहना है कि उनका परिवार इस समय कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है और ऐसे समय में वह अपने परिवार के साथ खड़ा होकर उन्हें सपोर्ट करना चाहते हैं जिस वजह से वह आईपीएल से ब्रेक ले रहे हैं। हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में उम्मीद जताई है कि अगर हालात बेहतर होते हैं तो वह टीम के साथ वापस जुड़ सकते हैं।
अश्विन ने ट्वीट किया “मैं कल से इस साल के आईपीएल से ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार इस समय कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ रहा है। इस मुश्किल समय में मैं उनके साथ खड़े होकर उनका हौसला बढ़ाना चाहता हूं। यदि भविष्य में हालत बेहतर होते हैं तो मैं मैदान में वापसी के बारे में सोच सकता हूं। धन्यवाद।”