नई दिल्ली। हेल्थ डिपार्टमेंट में फीमेल हेल्थ वर्कर के 5000 से अधिक खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आवेदन शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऐसा कर सकेंगे। जानकारी दे दें कि नोटिफिकेशन में कहा गया कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू होगी, जो 27 नवंबर 2024 तक चलेगी।
वैकेंसी डिटेल
कुल वैकेंसी- 5272 पद
जनरल कैटेगरी के लिए 2399 पद
ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 489 पद
ओबीसी कैटेगरी के लिए 1559 पद
एससी कैटेगरी के लिए 435 पद
एसटी कैटेगरी के लिए 390 पद
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का यूपीएसएसएससी PET 2023 का वैलिड स्कोर कार्ड होना चाहिए। साथ ही महिला उम्मीदवार ने 10+2 पास होने के साथ ही ANM सर्टिफिकेट होना जरूरी है। वहीं, उम्मीदवार का यूपी नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर होना भी अति आवश्यक है। महिला उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।