Uncategorized

दिल्ली के शाहदरा में मकान में लगी भीषण आग, परिवार के दो लोग जिंदा जले

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहदरा इलाके में शुक्रवार को एक घर में आग लगने से दो लोग जिंदा जल गए। घर से दो जले हुए शव बरामद हुए हैं। जबकि दो बच्चों का रेस्क्यू किया गया है।

दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सुबह 5:30 बजे आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, इस आग में दो जिंदगियां खत्म हो गईं। आग लगने की घटना मकान संख्या 197, गली संख्या 11, भोलानाथ नगर में हुई।

मृतकों की पहचान 42 वर्षीय शिल्पी गुप्ता और 16 वर्षीय प्रणव गुप्ता के रूप में हुई है। दोनों एक ही परिवार के सदस्य हैं। आग लगने के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कमरे के अंदर घायल पड़े लोगों को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया था, जहां 72 वर्षीय कैलाश गुप्ता, 70 वर्षीय भगवती गुप्ता, 45 वर्षीय मनीष गुप्ता और 19 वर्षीय पार्थ गुप्ता का इलाज चल रहा है। एफएसएल टीम मौके पर जांच कर रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH