City NewsRegional

छक्का लगाते ही युवा क्रिकेटर को आया हार्ट अटैक, मैदान पर ही तोड़ दिया दम

मुंबई। महाराष्ट्र में एक युवक की क्रिकेट खेलते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना ठाणे जिले की मीरा रोड की है। बताया जा रहा है कि एक कंपनी की तरफ से क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था। इस दौरान एक युवक जोरदार शॉट मारने के कुछ सेकंड के बाद जमीन पर गिर पड़ा। जैसे बल्लेबाज नीचे गिरता है वहां मौजूद अन्य खिलाड़ी तुरंत उसके पास पहुंचते हैं। हालांकि, युवक दम तोड़ देता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मामला महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा रोड का है। जहां कुछ युवक एक पार्क में क्रिकेट मैच खेल रहे थे। एक युवक क्रीज पर खड़े होकर बैटिंग कर रहा था, जबकि अन्य युवक फील्डिंग कर रहे हैं। जैसे ही युवक अपने बल्ले से बॉल को बाउंड्री के पार भेजता है। फील्डिंग करने वाले युवक बॉल को लेकर चले जाता है और बैटिंक करने वाला युवक कुछ सेकंड के लिए रुककर बॉल को देखता है लेकिन अचानक से वह जमीन पर गिर जाता है। युवक को जमीन पर गिरता देख वहां मौजूद दूसरे युवक उसकी ओर दौड़ पडे़। आनन-फानन में एक युवक ने उसका सीना दबाना शुरू किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

क्रिकेटर की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है. पुलिस के मुताबिक, अधिकारी मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए मामले की जांच कर रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH