कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दंपत्ति ने अपने बच्चे को एक बड़े व्यवसाई को डेढ़ लाख रु में बेच दिया। बच्चे को बेचने के बाद उन्होंने सेकंड हैंड कार खरीदी। घटना के बारे में जिसने भी सुना उसका खून खौल गया। आखिर कोई कैसे अपने कलेजे के टुकड़े को महज एक कार खरीदने के लिए बेच सकता है।
घटना का खुलासा बच्चे के नाना नानी ने किया। नाना-नानी ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनकी बेटी और दामाद ने कार खरीदने के लिए नवजात बच्चे को गुरसहायगंज के एक व्यवसायी को डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया था। पुलिस ने बताया कि बच्चा अभी भी व्यापारी के पास है। पुलिस महिला और उसके पति से पूछताछ कर रही है।
ये घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग बच्चे के माता-पिता को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।