City NewsRegionalTop News

छत्तीसगढ़ : थप्पड़बाज़ डीएम की निकली हेकड़ी, सीएम ने पद से हटाया

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सूरजपुर के डीएम रणबीर शर्मा को बीच रोड पर एक युवक को थप्पड़ मारना और उसका मोबाइल छीनकर जमीन पर फेंकना महंगा पड़ गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें उनके पद से हटा दिया है। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, आईएएस गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर का नया जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है।

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करके कहा ”सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग डीएम के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेने की मांग कर रहे थे। घटना शनिवार दोपहर की है, जब कलेक्टर लॉकडाउन का पालन कराने खुद गश्त पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें रोड पर एक लड़का दिखा। उन्होंने लड़के से पूछा कि बाहर क्यों निकले हो। लड़का कलेक्टर को एक कागज और मोबाइल फोन पर कुछ दिखाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान कलेक्टर ने उसका फोन लिया और उसे जमीन पर फेंक दिया। इसके बाद में कलेक्टर ने युवक को थप्पड़ भी मारा। इतना ही नहीं उन्होंने अपने साथ मौजूद पुलिसवालों से उसकी पिटाई भी करवाई। हालांकि घटना का वीडियो कुछ देर में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग तुरंत कलेक्टर को निलंबित करने की मांग करने लगे।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH