बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में आनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी बेटी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योकि उसके पड़ोसी गांव में रहने वाले एक युवक से प्रेम संबंध थे। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
जांच के दौरान पता चला कि महिला रामपुर जिले के मिलक क्षेत्र की रहने वाली है। वह पिछले दो दिनों से लापता थी, लेकिन उसके माता-पिता ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।
पूछताछ के दौरान उसके पिता ने गुस्से में आकर अपनी बेटी की हत्या करने की बात स्वीकार की। बाद में उन्होंने शव को बरेली में फेंक दिया था। पुलिस ने बताया कि, महिला के पिता का कहना है कि उसने अपनी बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी क्योंकि उसका पड़ोस के गांव के एक युवक से प्रेम संबंध था।