बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें इन दिनों काफी बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं। हाल ही मे एक्ट्रेस और उनकी मां सुनंदा शेट्टी पर फ्रॉड का आरोप लगाया गया है। लखनऊ के विभूतिखंड पुलिस स्टेशन मे दोनों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गईं। उनपर आइओसिस वैलनेस सेंटर (IOSIS) की फ्रेंचाइजी देने के बजाये ठगने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने एफआईआर लखनऊ की ज्योत्सना चौहान की शिकायत पर दर्ज की।
ज्योत्सना ने बताया की उन्होंने आइओसिस वैलनेस सेंटर की फ्रेंचाइज़ी ली थी पर उसके बजाये उनके साथ फ्रॉड व ठगी की गई।
बुधवार को लखनऊ पुलिस की एक टीम मुंबई में स्थित शिल्पा शेट्टी के घर पहुंची। टीम दोपहर 1 बजे नोटिस ले कर एक्ट्रेस के घर गई और सुनंदा शेट्टी ने नोटिस को रिसीव किया। बता दें कि नोटिस में शिल्पा से कई सवाल पूछे गए जिनका जवाब देने के लिए उन्हें 3 दिन का समय दिया गया है। अगर वो दिए गए समय के भीतर जवाब देने मे नाकाम होती हैं तो उनपर कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले मे IOSIS की चेयरपर्सन किरण बावा ने सोशल मीडिया पे ट्वीट के ज़रिये कहा की शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी ने काफी समय पहले बिना किसी विवाद के कम्पनी को छोड़ दिया था। उन्होंने इस कम्पनी को खुद की मेहनत से खड़ा किया है और इस तरह के आरोपों से IOSIS की छवि ख़राब होती है। हालांकि ज्योत्सना चौहान ने एफआईआर मे बताया है कि उन्हें जो ब्रोशर दिया गया था उसमे चेयरपर्सन की पोस्ट पर शिल्पा शेट्टी का ही नाम था।