Regional

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में चोर को मिली तालिबानी सजा, पेड़ से उल्टा लटका कर पीटा गया

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के कहने को न्यायधानी है लेकिन यहां इन दिनों तालिबानी हुकूमत जैसे दृश्य देखने को मिल रहे हैं। यहां चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक कथित आरोपी को पेड़ से उल्टा लटका कर पीटा गया और बाद में इसका वीडियो भी वायरल कर दिया गया। इस पूरी घटना के सामने आने के बाद अब पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। साथ ही शहर में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर भी स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र के अंतर्गत की है। हालाकि वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पकड़े गए युवकों ने भी अपना अपराध कबूल लिया है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में चोरी की सजा पेड़ से उल्टा लटका कर पीट कर दी गई। यह तालिबानी सजा गांव वालों ने एक ऐसे युवक को दी जो आदतन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था। मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में 3 हैवान एक युवक को पेड़ पर उल्टा लटका कर उसे तालिबानी सजा देते हुए दिखाई दे रहे है. इस वीडियो में पीड़ित युवक दया की भीख मांगते हुए नजर आ रहा है. वे बार-बार मारपीट करने वाले हैवानों से छोड़ने की अपील कर रहा है. ये वीडियो कही और का नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कहे जाने वाले बिलासपुर का है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक सीपत थाना क्षेत्र में एक युवक पर घर में घुसकर चोरी करने के प्रयास का आरोप लगा।

कथित रूप से जैसे ही युवक ने घर की कुंडी खोलने की कोशिश की उसी वक्त घर वाले उठ गए और उसे पड़कर थाने सौंप दिया गया. चूंकी युवक ने चोरी नहीं की थी, इसलिए पुलिस ने भी बिना किसी एफआईआर के युवक को समझाइश देकर छोड़ दिया. लेकिन युवक जैसे ही पुनः गांव पहुंचा उसे देख गांव के तीन युवक भड़क गए. इसी बीच उसे गांव के ही एक पेड़ पर उल्टा लटका दिया गया और तीनों युवकों ने उसकी जमकर पिटाई की. हालांकि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पिटाई का ये वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है, कि जिस युवक की पिटाई हो रही है, वह रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गढवट का है. जो उच्चभट्ठी के एक फार्महाउस में चौकीदारी का काम करता है. पकड़े जाने के बाद वीडियो में नजर आने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और ठोस कानूनी कार्यवाही किए जाने की तैयारी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH